कोरबा खबर

अवैध कार्य करने वाले हो गए गायब, नवल साव के पसान थाना प्रभारी बनते ही गुंडे बदमाश हुए शांत।

कोरबा जिले के तेज तर्रार उप निरीक्षक नवल साव को मिला पसान थाने का प्रभार,

कोरबा – जिले के तेज तर्रार एवं उरगा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक नवल साव को जिला पुलिस अधीक्षक ने पसान थाना का प्रभारी नियुक्त किया है। नवल साव के साथ दो अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

नवल साव के प्रभारी बनते ही गुंडे बदमाश शांत हो जाते है
सीएसईबी चौकी के प्रभारी बनते ही पूरे चौकी क्षेत्र में शांति का माहौल निर्मित हो गया था अवैध कार्य करने वाले शांत हो गए थे , इसके बाद कोरबी चौकी क्षेत्र में प्रभारी के रूप में नियुक्ति मिलने पर वहाँ भी शांतिपूर्ण माहौल निर्मित करने में विशेष योगदान दिया, विभिन्न विभिन्न थाना चौकी में पदस्थ रहते हुए कई केस सुलझाए, जनता में बेहतर पुलिसिंग को लेकर जागरूकता लाने का कार्य भी समय समय पर इनके द्वारा किया जाता है कोरबा जिले में सिंघम के रूप में है पहचान,

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button