अन्य खबर
अनिल चौरसिया की हुई शिकायत, खुद को विधायक प्रतिनिधि एवं विधायक पीए कह कर अधिकारी एवं कर्मचारी को धमकाया जाता था,
Korba – जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार कंवर ने एक बार फिर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, कहां की अनिल चौरसिया जोकि राजगामार निवासी हैं इनके द्वारा पूर्व गृहमंत्री वर्तमान विधायक ननकीराम कंवर के छवि को धूमिल किया जा रहा है अनिल चौरसिया खुद को विधायक प्रतिनिधि एवं पीए कह कर सरपंच सचिव एवं अधिकारियों कर्मचारियों को डरा धमका वसूली की जा रही है, संदीप कुमार ने कहा कि मैं विधायक ननकी राम जी के सुपुत्र के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य का पदभार संभाल रहा हूं मुझे काफी लंबे समय से कई अधिकारी कर्मचारी एवं सरपंच सचिव द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ है कि अनिल चौरसिया अपने आप को विधायक के करीब कह कर डराया जाता है, जनपद सदस्य संदीप कंवर ने लिखित में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जल्द से उचित कार्यवाही करने की बात की है,