अन्य खबर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला एवं तहसील न्यायालयों में मनाया गया योग दिवस

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

कोरबा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार ‘‘वासुदेव कुटुम्बकम’’ थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिला न्यायालय परिसर कोरबा में डी.एल. कटकवार एवं सुश्री संघपुष्पा भतपहरी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा के मार्गदर्शन में योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग गुरू चन्द्रशेखर बघेल, आर्ट आफ लिविंग के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते है। योग करने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। इस वर्ष की थीम वसुदेव कुटुम्बकम है। जिसका तात्पर्य है पूरा विश्व एक परिवार की तरह है। कार्यक्रम में धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, इसके लिये योग की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
सुश्री संघपुष्पा भतपहरी के द्वारा अपने उद्बोधन में योग से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए योग करने के तरीकों की जानकारी दी गई। जिला न्यायालय परिसर की ओर से उपस्थित सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई है। उक्त अवसर पर पी.के. देवांगन, प्रशासनिक अधिकारी, अनिल कुमार पटेल, उपाधीक्षक, भास्कर कोर्ट मैनेजर, देवदत्त सिंह, शैलेन्द्र अनंत, दिनेश टेंगनवार एवं अन्य न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा जिला जेल कोरबा में अभिरक्षाधीन बंदियों के मध्य श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, सहायक जेल अधीक्षक विज्यानंद सिंह, लीगल एड डिफैंस कौंसिल मानसिंह यादव, हारून सईद, कु. रश्मि पासवान की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया एवं व्यवहार न्यायालय कटघोरा योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो, व्ही. टोप्पो, जितेन्द्र सिंह, कु. रूपल अग्रवाल, रमेश चौहान, कु. श्वेता मिश्रा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो, कर्मचारीगण एवं तहसील अधिवक्तासंघ के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button