अन्य खबर
होली मिलन समारोह में पहाड़ी कोरवाओं को रंग गुलाल पढ़े पूरी खबर……….
कोरबा – ग्राम पंचायत माखुरपानी के आश्रित ग्राम छातासराई में होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें पहाड़ी कोरवाओं को रंग गुलाल मिठाईयां बाँट कर होली पर्व की शुभकामनाएं दिए इस मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष ताज सिद्दीकी , जिला सोशल मीडिया प्रभारी सैय्यद नसीम , जिला मीडिया प्रभारी इफ्ताखार हुसैन , जिला कार्यकारिणी सदस्य सैदर खान , प्रकाश चौहान, कृष्णा दास महंत मीडिया प्रभारी गढ़उपरोड़ा मंडल, राम सिंह कोरवा, शनिराम कोरवा, भवन सिंह, एवं छातासराई के समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।