
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविशन गुड़िया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में दिनांक 16.10.2023 को मुखबीर सूचना पर ग्राम मौहाडीह में रेड कार्यवाही किया गया आरोपियों सावित्री बिंझवार पति चिरंजन बिंझवार उम्र 25 वर्ष साकिन मौहाडीह थाना हरदीबाजार द्वारा अपने घर पीछे बाड़ी में शराब बिक्री करते पकड़ा गया है, जिसके कब्जा से अलग अलग 04 जरीकेन में भरा कुल 40 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 4,000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 239/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।