अन्य खबर
हरदीबाजार क्षेत्र में हाथी की दस्तक, एक व्यक्ति और चार मवेशी को कुचला।
कोरबा कुसमुंडा क्षेत्र खदान के नाम पर जाना जाता है, जहा हाथी की दस्तक ने वन विभाग की पोल खोल दी है कुसमुंडा के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई बाजार में झुंड से बिछड़ कर एक दंतैल हाथी रहवासी क्षेत्र में घुस आया है,
रालिया ग्राम में हाथी ने हार्डवेयर संचालक रामचंद्र को कुचला घायल अवस्था में रामचंद्र को अस्पताल ले गए है वही खोडरी ग्राम में चार मवेशी को कुचल दिया है,
ग्रामवासी जान हथेली पर रख कर हाथी को देखने आ रहे है, जिन्हे रोकने और मना करने वाला कोई नही है इससे हाथी रहवासी क्षेत्र में घुस सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है,
समय रहते शासन प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना होगा,