हत्या या आत्महत्या परिजन परेशान पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहे सवाल,
कोरबा, पसान थाना अन्तर्गत ग्राम चंद्रौती निवासी रजभान मार्को उम्र 32 वर्ष की लाश 8 अगस्त को महेश के कुटिया में लटकता मिला, महेश और उसके परिवार जनों के द्वारा रजभान को 10 दिन पहले मार पीट कर धमकी दी गई थी की तेरे को जान से मार देंगे करके,
मृतक 7 अगस्त की दरमियानी रात में खाना खा कर पंप घर में रोज की भांति सोने चला गया था लेकिन सुबह उसकी लाश महेश के घर में लटकती मिली,
मृतक के परिजन हत्या का संदेह जाता रहे हैं,
मृतक के परिजन राजू सिंह पोर्ते ने बताया की मृतक खाना खाकर पंप घर सोने गया था लेकिन सुबह उसकी लाश महेश के घर में लटकती मिली, महेश से कुछ हफ्ते पूर्व विवाद भी हुआ था, इस लिए हत्या की आशंका है, मृतक के मरने की जानकारी पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को नही दी गई थी न सरपंच कोटवार के द्वारा दी गई थी, पुलिस ने शव को उतरवा कर घर लाया फिर घर से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इस कार्यप्राणली से ऐसा लग रहा हैं की रजभान की हत्या की गई है और पुलिस आरोपियों को बचाने में लगीं है,
मृतक की पत्नी नीलिमा मार्को ने बताया की पति की मौत की जानकारी नही दी गई थी, सुबह लाश लेकर पुलिस पहुंची तो पता चला की मेरे पति अब नही रहे, महेश के परिवार के साथ हमारा कुछ हफ्तो पूर्व विवाद हुआ था और उसके घर में मेरे पति की लटकती लाश मिलने से मुझे हत्या की आशंका है, पुलिस ने निष्पक्ष जांच नही की है आरोपियों को पुलिस के द्वारा बचाया जा रहा है