हत्या कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सौंपा गया यूपी पुलिस को ।
इस प्रकार है कि दिनाक 22/10/2022 को प्रार्थी शमीम मोहम्मद पिता जाफ़र हुसैन 50 साल निवासी ओमपुर रजगामार के द्वारा सूचना दिया कि आरोपी अमीर खान निवासी उत्तरप्रदेश का अपने सगे भाई की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर फरार होकर ओमपुर रजगामार में निवास कर रहा है , सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस थाना को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक श्री मनीष नागर एवं राजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी प्रआर टंकेश्वर पटेल , प्रेमचंद साहू , सैनिक देवराज के साथ घेरा बंदी कर पकड़ा गया, थाना मोहब्बतपुर पैनसा उत्तरप्रदेश को सूचना देकर आरोपी सपुर्द किया गया है ।
नाम आरोपी :- अमीर खान पिता आरिफ खान 25 साल साकिन महोब्बतपुर जिला कौशाम्बी (उत्तरप्रदेश)