अन्य खबर
स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती: दस्तावेज सत्यापन उपरांत अंतिम चयन सूची जारी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 31 संवर्गों के 157 रिक्त संविदा पदों में भर्ती के लिए मंगाये गये आवेदनों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत 20 संवर्गों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। दस्तावेज सत्यापन उपरांत अंतिम चयन सूची का अवलोकन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा कोरबा जिले के वेबसाइट में कर सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने बताया कि संविदा पदों में भर्ती के लिए नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्निशियन, सोशल वर्कर, आरएमए, एएमएम, वार्ड असिस्टेंट, आया-बाई, क्लीनर आदि 20 संवर्गों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है।