स्वास्थ्य मंत्री पर उनकी सुरक्षा में तैनात ASI ने ही गोली मार कर जानलेवा हमला कर दिया l


रविवार दोपहर करीब एक बजे स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर पहुंचे l कार की अगली सीट पर बैठे दास जैसे ही नीचे उतरे ASI ने उनके सीने में दो गोली मार दी। खून से लथपथ दास कार के पास ही गिर पड़े।

घटनास्थल पर मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें पकड़ा और एंबुलेंस बुलाकर तत्काल अस्पताल भेजा जहाँ से उन्हें एअरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है स्वास्थ मंत्री की हालत गंभीर है, उनके सीने में दो गोली लगी है l घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास से मिलने अस्पताल पहुंचे। न्होंने कहा- हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।


पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है।