स्वामी आत्मान्द इंग्लिश स्कूल पंप हाउस से दो छात्र नौ सेना नेशनल प्रश्नोत्तरी सेमीफाइनल में लेंगे भाग।
कोरबा से दो छात्र खुशी चौहान कक्षा 12 वीं और आदित्य साहू कक्षा 11 वीं ने भारतीय नौसेना प्रश्नोत्तरी थिंनक्यू प्रतियोगिता में भाग लिया है जो नौसेना विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। सम्पूर्ण भारत वर्ष के 7300 स्कूलों ने भाग लिया। 2 एलिमिनेशन राउंड और 1 क्वार्टर फाइनल राउंड थे। छात्रों को प्रत्येक राउंड में 10 मिनट के भीतर 30 प्रश्न हल करने होते हैं। छात्रों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन दिखाया है और 23 नवंबर 2022 को कारवार में एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर होने वाले सेमीफाइनल के लिए शीर्ष 16 टीमों के रूप में चुना गया है।
यह कार्यक्रम छात्रों के जीवन काल की सबसे यादगार और अनूठी घटनाओं में से एक होगा। भागीदारी के अलावा, उन्हें नौसेना के जीवन के तरीके का अनुभव करने और नौसेना नेतृत्व के साथ बातचीत करने का एक अनूठा अवसर भी मिलेगा। भारतीय नौसेना द्वारा रायपुर से गोवा का हवाई टिकट दिनांंक 20.11.2022 को एवं गोवा से आई.एन. एस. विक्रमादित्य से कारवार तक यात्रा एवं शिप पर ही क्विज के सेमीफाइनल व फाईनल राउंड संपन्न होगे यात्रा,वापसी कन्नूर एयर पोर्ट से रायपुर दिनांंक 27.11.2022 की होगी ।ठहरने और भोजन को प्रायोजित करेगी। उक्त दोनो प्रतिभागियो के गाईड टीचर श्रीमती जूही केरैशी एवं कु.दीप्ती पाण्डेय है।
छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले दोनों छात्रों को स्कूल परिवार ने दोनों छात्रों को स्कूल परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई और
भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।