स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालय 6 वर्षो से अधूरा, नगर पालिक निगम कोरबा के लापरवाही से गयी एक बेजुबान पशु की जान।
कोरबा नगर निगम में कितना भ्रस्टाचार है इस बात का अंदेशा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालय भवन आज भी अधूरा है और उसका पूर्ण बिल का भुगतान हो गया है वार्ड क्र.14 पंप हाउस में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गए शौचालय की पोल उस वक़्त खुल गयी जब उसमे एक गाय गिर कर काल के गाल में समा गई। इसके दोषी अधिकारी, निर्माण एजेंसी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, पंप हाउस के उदासीन जनप्रतिनिधि के द्वारा इस पर ध्यान दिया जाता तो निश्चित ही ये दुर्घटना नही होती।
हितग्राही रत्ना साव वार्ड क्र 14 पंप हाउस शौचालय सरल क्र. 7043140391 के सैफ्टी टैंक का ढक्कन खुला हुआ था जिसमे गाय गिर गयी और मृत अवस्था मे पशु मालिक को मिली, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया है सैफ्टी टैंक का ढक्कन अगर ढका हुआ रहता तो ये दुर्घटना नही होती , वही सेफ्टी टैंक के ढक्कन नही ढके होने की वजह से हितग्राही अपने शौचालय का उपयोग नही कर पा रही है
पशु मालिक गौरव यादव ने बताया कि ये शौचालय लगभग 6 वर्ष पूर्व बना है जिसमे आज तक ढक्कन नही ढका गया है जिस वजह से ये दुर्घटना हुई है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्माण एजेंसी अंकिता सक्सेना के ऊपर एफआईआर कर मृत गाय मालिक को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए,
खबर प्रकाशन के बाद नगर निगम ठेकेदार पर और अधिकरी पर क्या कार्यवाही करता है देखने की बात होगी।