स्कूली छात्र अपनी ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर मौत का सफर तय कर रहे है, आखिर जनपद की पुलिस की नजर कहां आखिर कहां गायब ट्रैफिक पुलिस बड़ा सवाल,
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ से स्कूली छात्रों के हाइवे पर सफर करने की कुछ ऐसी तस्वीरी सामने आई है जिन्हें देखकर लगता है कि इन छात्रों को अपनी जान की परवाह नही है। जनपद हापुड़ में स्कूल से घर जा
रहे छात्रों के हाइवे पर सफर करती हुई तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरह से स्कूली छात्र अपनी ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर मौत का सफर तय कर रहे है।
हाइवे पर सफर करते हुए इन स्टूडेंट्स को आप बस के पीछे लटके हुए ई -रिक्शा की छतों पर बैठे हुए- ई रिक्शा के पीछे लटके हुए सफर करते हुए देख सकते है। जान
जोखिम में डाल कर स्कूली छात्र इस तरह का सफर हापुड के अंदर तय कर रहे है। इस तरह का खतरनाक सफर करने से ये स्कूली छात्र कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। वही जनपद में जान जोखिम में डाल कर इस तरह का सफर करने वाले स्कूली बच्चे किसी बड़े हादसे का शिकार ना हो जाए, हापुड़ से लेकर गढ़मुक्तेश्वर तक यही हालात हैं डग्गामार वाहनों के जो स्कूली बच्चों को इसी तरह से ले जाते हैं जिन्हें इनकी जिंदगी की कोई परवाह नहीं है चंद पैसों की खातिर, आखिर कब होगी ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही है बड़ा सवाल।