सी.एस.ई.बी पुलिस द्वारा कन्या शाला में निजात अभियान के तहत दी गयी जानकारी। ट्रैफिक नियमो के साथ अभिव्यक्ति ऐप की दी गयी बच्चो और शिक्षकों को जानकारी।

दिनांक 14/ 12/ 2022 को शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय टीपी नगर कोरबा मैं पुलिस चौकी सीएसईबी के द्वारा हमार बेटी हमार मान वह निजात अभियान के संबंध में बच्चों व शिक्षकों को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मोबाइल से डाउनलोड करने तथा उनसे मिलने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी दिया गया तथा निजात अभियान के बारे में भी शिक्षकों का बच्चों को जागरूक किया गया बच्चों को गुड टच बैड टच महिलाओं .बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा अभिव्यक्ति एक का अधिक से अधिक लाभ उठाने शिक्षकों को बच्चों को अनुरोध किया गया। यातायात नियमो की जानकारी के साथ यातायात नियमो के पालन की बात कही गई। इस कार्यक्रम में सी एस ई बी चौकी प्रभारी शिव कुमार धारी , प्रधान आरक्षक दाऊ द कुजूर ,अमर सिंह , उदय सिंह राजपूत ,महिला प्रधान आरक्षक अमरौतिन कुर्रे , आरक्षक जय प्रकाश , तिलक पटेल, देव नारायण कुर्रे उपस्थित रहे ।
