सीएसईबी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर लगातार कार्यवाही। पंप हाउस अटल आवास का उपद्रवी भेजा गया जेल।

दिनाँक 13.11.2022 को पंपहाउस वाल्मीक अटल आवास कोरबा के रहवासियों द्वारा शिकायत पत्र दिया गया की मोहल्ले का निर्मल दास महंत उर्फ गोलू शराब पीकर मोहल्ले में उपद्रव बाजी करता है तथा महिलाओं बच्चों को गाली गुप्तार करते रहता है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस चौकी cseb कोरबा प्रभारी उप निरी.नवल साव द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ मिलकर आरोपी निर्मल दास पिता कांशीदास महंत उम्र 20 साल निवासी पंपहाउस वाल्मीक अटल आवास कोरबा को धारा 151,107,116(3) crpc में गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कोरबा पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से आरोपी को जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।
पूर्व में दिनाँक 08.09.2022 को कांशीदास महंत के विरुद्ध भी इसी प्रकार की शिकायत मिलने पर धारा 151,107,116(3) crpc में गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कोरबा पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से आरोपी को जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया था।