अन्य खबर

सीएसईबी पुलिस के द्वारा 24 घंटे के भीतर 02 आरोपियों से चोरी के लाखों का सामान किया गया जप्त।

दिनांक 09.02.2023 को श्रीमती सुकमत महंत पति स्व. बिसाहुदास महंत उम्र 56 साल निवासी ढोढ़ीपारा कोरबा के द्वारा पुलिस चौकी CSEB जिला कोरबा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी की वह मंगलवार को अपने घर में ताला लगाकर बाँकीमोंगरा गयी थी जिसे दिनांक 08.02.2023 को उसके घर में चोरी हो जाने की सुचना मिली थी तब यह घर आकर देखी तो इसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने अलमारी से नगदी 5000/-, सोने चांदी के ज़ेवर, LED टीवी तथा घर के कपड़े साबुन तेल सोडा सर्फ आदि को चोरी कर ले गया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 44/2023 धारा 457,380 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध कायमी से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चोरी के अपराधों में अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक नितिन उपाध्याय व चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था।वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ एवं साइबर सेल कोरबा की सहायता से प्रार्थी या के घर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य मुकेश दास महंत एवं सतीश कुमार गुप्ता निवासी बुधवारी बाजार गणेश पंडाल मोहल्ला कोरबा को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया जो आरोपी गण के कब्जे से दोनों 40 इंच वाला एलईडी टीवी, एक गैस चूल्हा, एक सिलाई मशीन, एक मिक्सी एवं घरेलू उपयोग के समान कपड़े साबुन सर्फ सोडा शैंपू आदि जप्त कर आरोपी गण को आज दिनांक 10.02.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

विदित हो के वर्ष 2021 में भी आरोपी मुकेश दास महंत के द्वारा बुधवारी बाजार बस्ती में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

नाम गिरफ्तार आरोपी गण
(01) मुकेश दास महंत पिता धरम दास महंत उम्र 20 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार गणेश पंडाल के पास चौकी सीएसईबी जिला कोरबा
(02) सतीश कुमार गुप्ता पिता रामअवतार गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार गणेश पंडाल के पास चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन जिला कोरबा

Jitendra Dadsena

75% LikesVS
25% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button