शारदा विहार में स्मार्ट ट्रस्ट फ्यूल में डीजल की डेंसिटी आयी कम, पेट्रोल संचालक डाल रहे ग्राहकों के जेब मे डाका, पंप एक डेंसिटी अलग अलग क्या है मामला जाने पूरी खबर
कोरबा मानिकपुर बायपास रोड शारदा विहार में स्थित स्मार्ट ट्रस्ट फ्यूल में ग्राहकों को लूटा जा रहा है इसकी जानकारी होने पर हमारे संवाददाता द्वारा इसकी जांच की गई जो सच निकली, यहाँ नोजल से नही क्वालिटी के नाम पर लूट रहे ग्राहकों को पेट्रोल की शुद्धता डेंसिटी 730 से 800 प्रति क्यूबिक मीटर होती है। वही डीजल की शुद्धता डेंसिटी 830 से 900 होती है अगर इससे कम या ज्यादा होता है तो वो पेट्रोल/ डीजल में मिलावट हुई है
इसी प्रकार हमारी टीम के द्वारा जांच किया गया तो पेट्रोल वितरण मशीन में डीजल की डेंसिटी 823 दिख रहा था मैनेजर से बात करने पर उनके यहाँ डेंसिटी 829.5 लिख कर रखा गया है जांच में डेंसिटी अलग आ रही है इससे सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि मिलने वाले डीजल किस प्रकार का है और वाहनों को किस तरह खराब कर सकता है
इसमे कितनी सच्चाई है यह जांच होने के बाद स्पष्ट हो पायेगा । डीजल और पेट्रोल की मिलावट और शुद्धता
पेट्रोल की शुद्धता डेंसिटी 730 से 800 प्रति क्यूबिक मीटर होती है। वही डीजल की शुद्धता डेंसिटी 830 से 900 होती है
प्रशासन के नाक के नीचे इतना कुछ हो रहा है इससे लगता है प्रशासन इन सब बातों पर अपनी आँख बंद कर बैठा हुआ है
क्या खाद्य विभाग पेट्रोल पंप संचालक पर जांच करता है या खानापूर्ति कर ग्राहकों को लूटने के लिए छोड़ दिया जाएगा।