राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस को के. एन. कॉलेज में पोषण जागरूकता के रुप में मनाया गया।

पाली के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किए गए पोषण से संबंधित विविध कार्यक्रम
राष्ट्रीय सेवा योजना 54 वे स्थापना दिवस समारोह पर कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम पाली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में दिवा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम के आंगनबाड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए स्थापना दिवस समारोह को पोषण जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पोषण आहार अंतर्गत शामिल विभिन्न प्रकार के विटामिन,प्रोटीन,वसा, कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन आदि तत्वों व उनके स्रोतों के बारे में चार्ट बनाकर जानकारी प्रदान की गई। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह थीम महिला और स्वास्थ्य,बच्चा और शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए 06 वर्ष आयु के बच्चों,किशोरियों धात्री माताओं के पोषण स्वास्थ्य परविशेष ध्यान देने की बात कही,विद्यालय के बच्चों को खेल सिखाकर प्रार्थना भी करवाया गया। कु पूजा गुप्ता,मनिता कंवर ने रंगोली के माध्यम पोषण आहार से होने वाले लाभों के बारे में बताया स्वयंसेवकों के दल ने हरी सब्जियों बाड़ी से मिलने वाले मौसमी फलों की प्रदर्शनी लगाकर पोषण थाली सजाया जिसमें खिचड़ी के साथ गाजर,चुकंदर,खीरा,दाल,सलाद, अंकुरित अनाज,मौसमी फल, सब्जियां शामिल थे वितरित किया तथा नियमित रूप से भोजन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
दिवा शिविर के दौरान 2021–22 में 240 घण्टे की सेवा करने वाले बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा पास कर चुके स्वयंसेवकों शनिदेव खूंटे,मनिता कवर,जयप्रकाश पटेल,पूजा गुप्ता, चंद्रसेन,रामशंकर पटेल,कन्हैया पटेल, अभिषेक तिवारी,आकाश तिवारी, रूपा यादव,स्वाति राठौर,तिलेश्वर पटेल आदि को जिला संगठक वाय के तिवारी,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ग्राम के पंच इंद्रपाल सिंह कंवर,समाजसेवी दिलहरण सारथी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय,प्रधानपाठिका संगीता सिंह द्वारा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया एवं स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कु वर्षा डनसेना, स्वाति राठौर, आशुतोष कुमार, खिलेश्वर सिंह आदि स्वयंसेवकों को साइबर जागरूकता कार्यशाला के प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दिवा शिविर के आयोजन में अंकित सिंह बनाफर,अनुष्का शुक्ला, आसियान कैसर,श्रेया साहू,योगांक्षा साहू,साजन जयसवाल,सतीश चौहान,कृष्ण कुमार,सुप्रिया महंत, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार जांगड़े सहायिका ममता कवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला बाई यादव,नागेंद्र डडसेना,गोपाल यादव,कौशल्या बाई आदि का सक्रिय योगदान रहा।
