राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह संपन्न, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन को मिलेगा स्वयं का भवन राजस्व मंत्री ने की भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा, महापौर ने अपने उध्बोधन में भवन में फर्नीचर की घोषणा की।
कोरबा :- डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सीएसईबी कोरबा पूर्व के सीनियर क्लब संपन्न हुई।मंत्री श्री अग्रवाल सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा माता सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पमाला पहना कर राज्य गीत गाकर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई।
मंत्री श्री अग्रवाल सहित विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत भाषण देते हुए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन का उद्देश्य तथा आज के समय में डिजिटल मीडिया के भूमिका के बारे में संक्षिप्त प्रकाश डाला।
जिसके उपरांत माननीय मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा,निर्भयता,निष्पक्षता व शुद्ध अंतःकरण के साथ दी गई जिम्मेदारी को निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज के समय में डिजिटल मीडिया के भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा की पहले सिर्फ प्रिंट मीडिया के माध्यम से लोगों तक समाचार पहुंचती थी उसके बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से समाचार प्रसारित होने लगी अब समय के अनुसार डिजिटल मीडिया देश मे छाया हुआ है।उन्होंने सुझाव एवं मार्गदर्शन देते हुए आगे कहा की निष्पक्ष और निर्भीकता के साथ समाचार को प्रकाशित करें ताकि डिजिटल मीडिया के दुनिया में जिले नाम रौशन हो सके।
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल एवं महापौर श्री प्रसाद ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन को दी सौगात
इस दौरान राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और महापौर द्वारा भवन के फर्नीचर के लिए सहयोग की घोषणा किए।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने भी मीडिया के साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शहर में एक अच्छी परंपरा शुरू हुई है और इसे पत्रकार साथी आगे ले जाएंगे ।हितानंद ने कहा कि हमेशा उनका भी सहयोग रहेगा।अन्य विशिष्ट अतिथियों ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व सभापति संतोष राठौर, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय गुप्ता, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक रफीक मेमन, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतन सिंह ठाकुर का गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर मंत्री श्री अग्रवाल एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा, छेदीलाल अग्रवाल, विश्वनाथ केडिया, सुशील दास,गेंदलाल शुक्ला, श्रवण साहू ,सनंत दास दीवान, सुरेश चंद्र रोहरा, विजय खेत्रपाल, वेद प्रकाश मित्तल,डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक रफीक मेमन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश मिश्रा,सचिव जितेंद्र सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष संतोष सारथी, उपसचिव मुकेश चौहान, कोषाध्यक्ष कुश कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण राय, जितेंद्र डड़सेना, भोला केवट ,विकास तिवारी, संगम दुबे, सदस्य मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, समीर गुप्ता, अशोक कुमार अग्रवाल, चंद्र कुमार श्रीवास, जगदीश भाई पटेल, लालबाबू चौधरी, विजय मेश्राम, आशा ठाकुर , भूपेंद्र साहू ,विवेक साहू, प्रदीप मिश्रा ,शैलेंद्र राठौर, गणेश सूर्यवंशी ,संतोष गुप्ता, संजय कुमार अग्रवाल, अनिल राठौर, नागेंद्र पाल, बीएन यादव ,आलोक यादव सहित पत्रकार साथी लखन गोस्वामी,भागवत दीवान,मणिपाल निमजा, राजू बंजारे दीपक साहू ,विकास सोनी, अजय अग्रवाल, कमलेश तिवारी, अजहर खान, सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान मंच संचालन रविन्द्र साहू एवं आभार व्यक्त विकास झा ने किया।