मोबाईल दुकान में नकली पिस्टल दिखाकर लूट करने वाला आरोपी गिरफतार ।
प्रार्थी मो० तालिम पिता अख्तर अली सोमवारी बाजार दीपका जिला कोरबा छ0ग0 के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 23.09.2022 कि शाम करीब 08/00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके दुकान में आया तथा मोबाईल खरीदी की बात बोलकर मोबाईल दिखाने को बोला और मोबाइल को जबरदस्ती रख लिया तथा धक्का देकर जान से मारने की धमकी देकर वो मोबाइल छिनकर भाग गया घटना को दुकान में बैठे उसके मित्र सुमीत ने देखा सुना एवं बीच बचाव तथा पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ नही पाया छिनकर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर अपराध 235/2022 धारा 392 भादवि के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा०पु०से०), अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिनसन गुडिया को हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश प्रापत कर थाना प्रभारी अनिल पटेल द्वारा टीम बनाकर आरोपी द्वारा प्रार्थी से लूटे गये मोबाईल फोन का सीडीआर एवं कैफ की जानकारी सायबर सेल कोरबा से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपी की पता तलाश हेतु हमराह स्टाफ के ग्राम जवाली में जाकर घेराबंदी कर आरोपी अजय कुमार जनार्दन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो हिकमत अमली से पूछ ताछ पर दिनांक घटना समय को तालिम मोबाईल दुकान पाली रोड दीपका में जाकर जुर्म घटित करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कबजे से घटना दिनांक को लूटे गये एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल, घटना में प्रयुक्त पिस्टलनुमा लोहे का नक़ली हथियार, ड्रीमयुगा मोटर सायकल होण्डा को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नोट :- संपूर्ण कार्यवाही में निरी0 अनिल पटेल, सउनि धनजंय सिंह नेटी, अनिल खाण्डे, प्रआर0 योगेश रात्रे, आरक्षक अभिजीत पाण्डेय, सुजीत पाटले, सुरेन्द्र सारथी, अशोक कोर्राम का महत्वूपर्ण योगदान रहा।
नाम आरोपी अजय कुमार जनार्दन पिता शिव कुमार जनार्दन उम्र 25 साल निवासी जवाली थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा छ0ग0
जप्ती 01. एक नग पिस्टलनुमा नकली हथियार *
02. एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल
03. एक मोटर सायकल ड्रीमयुगा होण्डा