अन्य खबर
मेडिकल ऑफिसर के पद में भर्ती के लिए दावा आपत्ति पश्चात् अंतरिम सूची जारी, दस्तावेज सत्यापन 20 दिसंबर को।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर-आरबीएसके एनएचएम के संविदा पद में भर्ती के लिए मंगाये गये आवेदनों के पात्र-अपात्र सूची निराकरण के पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम वरियता सूची जारी कर दी गई है। सूची का अवलोकन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा कोरबा जिले के वेबसाइट में कर सकते हैं। वरियता सूची के सरल क्रमांक 01 से 20 तक अंकित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचना दी गयी है। दस्तावेज सत्यापन 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में किया जाएगा।