अन्य खबर
मुख्य मार्गो में लग रहा जाम आम नागरिक हो रहे परेशान, सड़को पर ट्रैफिक का बढ़ा दबाव।

सोनालिया पुल में वाहनों का घंटों से लगा जाम आम नागरिक हो रहे परेशान। इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा हैं कि लोग किस तरह से परेशान हैं चाहे एंबुलेंस हो या स्कूली बच्चों की वाहन या बस। अगर व्यस्त मार्ग में इस तरह से जाम लगती है तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जन जीवन किस तरह प्रभावित हो रहा है ट्रैन को पकड़ने के लिए अब घर से 1 घंटे पहले निकलना होगा सहर के अन्दर बढ़ते वाहनो के दबाव को कम करने के लिए समय रहते उचित कदम उठाए जाने की आवश्यक्ता है सुनालिया पुल से होते हुवे शहर के अन्दर और चम्पा , सीतामणी , गेवरा जाते है

