कोरबा खबर
मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान आयोजित आम सभा मे पत्रकारों के साथ हुआ पक्षपात।

कोरबा- मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास के दौरान आम सभा स्थल में कोरबा जिले के दूर–दूर से आये पत्रकार उस वक़्त नाराज नजर आए, जब पत्रकार दीर्घा में पत्रकारों के बैठक की व्यवस्था बहुत कम की गई वही इस भीषण गर्मी और उमस में पंखों की व्यवस्था भी नही की गई थी।
पूर्व में भी ग्राम पंचायत चीरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भी पत्रकारों की उपेक्षा की गई थी, जहाँ पत्रकारों के लिए की गई बैठक के स्थान में कूलर और छत की व्यवस्था नही की गई थी ।
आज घंटाघर में भी हुए आम सभा मे भी पत्रकार दीर्घा में बैठे पत्रकारों को गर्मी से हलाकान होते देखा जा सकता था। प्रशासन की लचर व्यवस्था से पत्रकार व्यथित दिखे।