अन्य खबर
महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा पंप हाउस झोपडीपारा क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ।

कोरबा :- पंप हाउस झोपड़ीपारा द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का कोरबा नगर निगम महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस मौके पर एल्डरमैन राम गोपाल यादव , पंप हाउस जन सेवक राम कुमार साहू, रिपब्लिक भारत 24 संपादक जितेन्द्र डडसेना,पार्षद प्रतिनिधि शिव नारायण श्रीवास ,गौतम आदि उपस्थित रहे ,
आज का पहला मैच कोहाडिया और ए एस कुसमुंडा बॉयस के बीच खेला जाएगा , द्वितीय मैच आईटीआई और स्ट्राइकर इलेवन के बीच खेला जाएगा
पहला मैच ए एस कुसमुंडा बॉयस ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग चुना।
प्रथम पुरस्कार 11000 रु द्वितीय पुरुस्कार 5100 रु फाइनल मैच ऑफ द सीरीज 1100रु फाइनल मैन ऑफ द सीरीज 1100रु और मोमेंट समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा , मैच के दौरान अंपायर का फैसला सर्वमान्य होगा
