महापौर राजकिशोर प्रसाद के कर कमलों से हुआ एजुकेशन हब कोरबा ब्रांच का भव्य शुभारंभ, पत्रकारों के बच्चों को फीस में 20 प्रतिशत की मिलेगी छूट।
कोरबा जिले के लोगो को अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए कही बाहर जाने की जरूरत नही रहेगी EDUCATION HUB जांजगीर- चम्पा और बिलासपुर की सफलता के साथ कोरबा जिले में आज हम अपनी तीसरी ब्रांच खोले है जिसमे सभी CGPSC, CGVYAPM, PET ,PAT, आदि प्रतियोगी परीक्षा के साथ साथ कक्षा 1 से 12वी सभी विषय की ट्यूशन और घर पर ट्यूशन कराई जाएगी जिसमे सभी पत्रकार साथीयो के बच्चो को फीस में 20% प्रतिशत की छूट दी जाएगी, संस्था के डायरेक्टर ने कहा कि पत्रकार हमारे देश के चतुर्थ स्तंभ है जिन्हें सम्मान स्वरूप ये सहयोग हमारी संस्था की तरफ से दी जा रही है
Education hub korba की नई ब्रांच का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद , राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा ,अक्षय दुबे अध्यक्ष निजी विद्यालय संघ एजुकेशन हब के संस्थापक धनंजय चतुर्वेदी, सह डायरेक्टर सौमित पाल, सह डारेक्टर दुष्यन्त सिंह , अकाउंटिंग एंड मैनेजिंग अजय चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिती में हुआ।