महापौर राजकिशोर प्रसाद के वादा खिलाफी अटल आवास मरम्मत नही कार्रवाये जाने से नाराज जनता के साथ 16 मई को महापौर आवास के पास अस्थाई निवास बनाकर खाना पंप हाउस की जनता के साथ खाएंगे:- हितानंद अग्रवाल
कोरबा:- पंप हाउस में हुई बड़ी दुर्घटना हादसे में नही हुई जनहानि राहत की रही बात, अटल आवास में रहने वाले दीपक साहू के मकान के ऊपर का छज्जा सुबह सुबह भरभरा कर गिर गया, इसमे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है लेकिन दीपक साहू को आर्थिक नुकसान हुआ है इस हादसे में दीपक साहू को 50000 का नुकसान हुआ है इसमे वाशिंग मशीन, बेड,सिलाई मशीन, बर्तन और राशन का नुकसान हुआ है, गनीमत यह रही कि बारिश की पानी छज्जे से गिरने की वजह से परिवार 10 मिनट पहले रूम के अन्दर चला गया था वरना आज बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
अटल आवास निवासी छबि कर्ष ने बताया कि उनके मकान के ऊपर का छज्जा 5 माह पूर्व गिर गया था जिसमे महापौर जी से बनाने का निवेदन करने पर उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया उल्टा धमकी दी गयी की खाली करने का नोटिस भेज देता हूं कह कर जिससे हम दुखी हो गए और आपस मे मिल जुलकर चंदा करके छज्जा का निर्माण कार्ये को करवाये। आज ये दूसरी बार हुवा है चुनाव में महापौर ने अटल आवास मरम्मत और पंप हाउस में रहवासियों को पट्टा देने की घोषणा की थी लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी अटल आवास का मरमत नही करवाया गया, महापौर ने हमारे साथ छल किया है अगर महापौर अपने किये वादे को पूर्ण नही करते है तो हम आन्दोलन करने हेतु बाध्य है।
इस घटना को सुनकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, वार्ड 13 की पार्षद ऋतु चौरसिया, पंप हाउस के पूर्व पार्षद राम किशोर यादव, बद्री अग्रवाल, असलम खान कोसाबाड़ी युवा मंडल सहित भाजपा नेता मौके पर पहुँचे ।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने अटल आवास में हुई दुर्घटना का मौका मुआयना किया और जनता को संबोधित करते हुवे बताया कि हम आप के साथ है, महापौर ने वादाखिलाफी की है, हम महापौर राजकिशोर प्रसाद को 15 मई तक का समय देंगे उस समय तक मरम्मत कार्य प्रारंभ नही किया जाता है तो 16 मई को महापौर राजकिशोर प्रसाद के घर के सामने टेंट लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और जब तक मांग पूरी नही हो जाती उनके घर पर रहेगें। चुनाव में वादा किया गया था अटल आवास पुनरुथान का लेकिन आज तक कोई भी मकान का मरम्मत महापौर राजकिशोर प्रसाद नही करा सके।
परिवहन नगर वार्ड क्रमांक 13 पार्षद रितु चौरसिया ने बताया कि महापौर जी को बोलने पर भी कार्य नही करवा रहे है अटल आवास मरम्मत के लिए कई बार उनसे आग्रह किया गया था लेकिन उनके द्वारा इन कार्यो पर गंभीरता से ध्यान नही दिया गया आज अगर कोई अनहोनी हो जाती तो उसकी जिम्मेदारी महापौर की होती, जैसा हितानंद अग्रवाल ने बताया कि 15 मई तक मरम्मत कार्य प्रारंभ नही किये जायेंगे तो महापौर के निवास पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमे अटल आवास के लोग साथ रहेंगे।