भैसमा समिति में मनाया गया गौरव दिवस।

आदिवासी सेवा सहकारी समिति भैसमा पंजीयन क्रमांक 3059 के धान उपार्जन केंद्र भैसमा में “छत्तीसगढ़ गौरव दिवस” मनाया गया जिसमें जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय पूर्व विधायक श्री श्यामलाल कंवर ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलिमा लहरें ,प्राधिकृत अधिकारी श्री सरमन सिंह कंवर, श्री पीतांबर सिंह कंवर, श्री प्रशांत सिंह (निगरानी समिति सदस्य) मोहम्मद तैयूब खान सदस्य कृषि उपज मंडी कटघोरा , श्री लखन लहरें उपस्थित रहे। सर्वप्रथम समिति के प्रबंधक तुलेश्वर कौशिक द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं किसानों के बीच प्रतिवेदन का वाचन किया गया जिसमें ऋण माफी ,धान खरीदी , राजीव गांधी किसान न्याय योजना आदान राशि एवं 0% ब्याज पर धान लिंकिंग के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री श्यामलाल कंवर ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में समिति क्षेत्र के किसान एवं समिति के कर्मचारी उमाकांत लहरें ,भाव सिंह कंवर उदय सिंह कंवर उपस्थित रहे।