अन्य खबर
ब्रेकिंग न्यूज़ नहर में बहे 2 बच्चे और 1महिला, महिला का शव बरामद, बच्चे लापता,
कोरबा, पंप हाउस मैगजीन भाटा वार्ड न 14 में 2 बच्चे और 1 महिला नहर में नहाने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए, महिला का शव पंप हाउस मैगजीन भाटा से कुछ दूर राताखार तुलसीनगर पुल के पास बरामद हो गया है, बच्चो की तलाश में सीएसईबी चौकी पुलिस जुटी है, बच्चो की तलाश जारी है
पंप हाउस में इस ह्रदय विकारक घटना से शोक की लहर फैल गई है।
सीएसईबी चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया की बच्चों को जल्द ही रेस्क्यू किया जा सकता है तलाश जारी है संभावित जगहों पर खोजबीन की जा रही है