बॉडी गैरेज से सोल्ड पिकअप वाहन का डिस्क सहित टायर चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता। 01 खरीददार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त इन्नोवा वाहन एवं चोरी किया गया डिस्क मय टायर किया गया बरामद।
सरगुजा :- रामबली विश्वकर्मा साकिन सोनपुरकला द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 20/04/23 के रात्रि दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे बॉडी गैरेज मे खड़ी सोल्ड पीकप वाहन से एक नग डिस्क सहित टायर चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चोरी के मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा थाना छेत्र मे मुखबीर तैनात किये गए थे। दौरान पता तलाश घटनास्थल एवं आसपास का सीसीटीवी फूटेज चेक किये गए जिसमे टायर एवं डिस्क की चोरी करते हुए 03 संदिग्ध की पहचान की गई जिसमे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विक्की गोस्वामी, मुकेश दास एवं रोहित रजक साकिन कर्रा राजपुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा इन्नोवा वाहन से आकर पिकप वाहन से टायर मय डिस्क चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये गए डिस्क एवं टायर को खरीददार सोएब अख्तर साकिन महुआपारा को बेचना स्वीकार किया गया जो मामले मे शामिल टायर एवं डिस्क खरीददार को भी हिरासत मे लिया गया हैं आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने गे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से 01 नग टायर मय डिस्क सहित घटना मे प्रयुक्त इन्नोवा वाहन बरामद किया गया हैं सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक जयदीप सिंह, सत्येंद्र दुबे, उमेश गुप्ता, संजीव चौबे, रुपेश महंत शामिल रहे।