बालको पुलिस द्वारा डीजल चोरों पर की गई कार्यवाही, तीन आरोपी गिरिफ्तार।
कोरबा पुलिस द्वारा लगातार अवैध गांजा शराब डीजल कबाड़ के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 31/10/2022 को बालकों पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बालकों क्षेत्र के परसभांठा राखड डैम के समीप खड़े वाहन से डीजल निकालकर अपने किराए के मकान के कमरे में छुपा कर रखा हुआ है,सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बालको पुलिस द्वारा चंद घंटे में आरोपियों को पकड़ पतासताजी की गई जिस पर आरोपियों ने बताया कि बेचने की फिराक में किराए के मकान पर चोरी की हुई डीजल को छुपा कर रखा हुआ है । मौके पर पुलिस द्वारा दबिश देकर मौके से कुल लगभग 70 लीटर कीमती ₹6500 जप्त कर आरोपि, निजामुद्दीन अंसारी, गुड्डू उराव,अमीर अहमद के विरुद्ध धारा 41(1_4)/39 के तहत कार्रवाई करते हुए मौके से को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में बालको थाना प्रभारी मनीष नागर के निदेश पर
आरक्षक संजीव सिंह, कुलदीप कतलम,राजेंद्र यादव, आर के सोनवानी की विशेष भूमिका रही