कोरबा खबर
बंद बोरी और स्कूल बैग में मिली सर कटी लाश, जाने कहा का है पुरा मामला,
कोरबा, बुधवार को यहां के पाली थाना की पुलिस चौकी चैतमा के ग्राम गोपालपुर स्थित जलाशय के पानी में 2 बोरे और एक एडिडास लिखे बैकपैक बैग को ग्रामीणों ने देखा। उसमें से आ रही बदबू के कारण पुलिस को सूचना दी। पानी में से जब बोरी और बैग को बाहर निकाला गया तो सबकी आंखें फटी रह गई। उसमें से कई टुकड़ों में कटी हुई हालत में एक लाश भरी हुई थी। शव का सिर नहीं मिला है। पानी में रहने के कारण सड़ांध पैदा हो गई थी। पुलिस का कहना है कि शव पुरुष का है और उम्र 20-25 साल लग रही है। बैग से एक काली फुल शर्ट लेबल रिओ साइज M स्लिम फिट और एक सफ़ेद टी शर्ट diesel Denim division लिखा मिला है। शव देख कर ही लग रहा कि बेरहमी से खून करने के बाद यहां ला कर फेंका गया ताकि पानी में सड़ कर नष्ट हो जाए। पुलिस आगे की जांच कर रही है।