अन्य खबर
पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत एतमानगर में शासन की योजना की सरपंच सचिव उड़ा रहे धज्जियां 4 वर्षो सेअधूरा पड़ा है सामुदायिक भवन, विभाग की मिली भगत से हो रहा लाखो का वारा न्यारा।

कोरबा – पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत एतमानगर में शासन की प्राथमिकता सूची के विकास कार्यों में शामिल सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अधर में लटक जाने से ग्रामीण बेहद खफा हैं। आपको बता दें कि एतमानगर सलिहा डोंगरी में शासन द्वारा २०१८- २०१९ में लगभग १० लाख रुपए की लागत से समुदायिक भवन निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन समुदायिक भवन आज दिनांक तक भी अधूरी पड़ी हुई है, लेकिन बजट की कमी बताकर पंचायत भवन का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। सरकार की मंशा और शासन के आदेश का सरपंच सचिव द्वारा की धज्जियां उड़ाई जा रही है, पंचायतों में अधूरा कार्य विकास देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि सरपंच एवं सचिव विकास को आगे बढ़ाने में दिलचस्प ना हो इससे पहले भी पंचायत एतनानगर का अधूरा पड़ा कार्य का खबर प्रकाशित कर अधिकारियों को अवगत कराया गया है.