पुसके सर्वमंगला एवं सायबर सेल टीम द्वारा चोरी का लोहा ले जाते 2 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोविनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना / चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । वरिष्ठ अधिकारियो थाना प्रभारी कुसमुण्डा राजेश जॉगड़े के मार्गदर्शन में पुसके सर्वमंगला क्षेत्र में अवैध गतिविधियों / असामाजिक तत्वों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 07.11.2022 को सर्वमंगला पुलिस व सायबर सेल कि संयुक्त टीम के टाउन पेट्रोलिंग रात्रि गस्त के दौरान टाउन सर्वमंगला नगर बरमपुर में जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक सफेद कलर कि पिकअप कंमाक सी.जी. 10 सी 8576 तीन व्यक्ति लोहे कि राड को चोरी कर ला रहे है कि सूचना पर हम स्टाफ गवाहान के मुखबीर सूचना पर बरमपुर चौक पर पट्टा लाईन तरफ से आ रहे पिकअप को घेराबंदी कर पकड़ा गया पिकअप वाहन में सवार व्यक्ति आरोपी दिलहरण साहू शेख रमजान अली उपस्थित मिले जिनसे पिकअप में लोड लोहे कि रॉड के संबंध में पुछताछ करने पर दिलहरण साहू ने बताया कि मैं प्रति रोज रमजान अली एवं डब्बू खान तीनों मिलकर लोहे की रॉड को चोरी कर बेचने ले जा रहे थे डब्बू खान पुलिस को देखकर भाग गया बताये की मौके पर धारा 91 सीआपीसी कि नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु लिखित में दिया गया जो वैध दस्तावेज नहीं होना बताने से आरोपी दिलहरण साहू से पिकअप के. सी. जी. 10 सी. 8576 एवं दो नग लोहे के रॉड वजनी करीब 90 कि.ग्रा. कीमती 5000 / रू. को समक्ष गवाहो के मुताबिक जप्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया दिलहरण साहू व शेख रमजान अली को विधिवत आज दिनांक 07.11.2022 को 7:30 7:40 बजे गिरफतार किया गया गिरकी सूचना परिजन रिश्तेदार को दिया गया है आरोपी का कृत्य इस्तगासा के 33 / 2022 धारा 41 (14) जा.फौ. 379 भा.द.वि.का घटित होना पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में पुसके सर्वमंगला पुलिस एवं सायबर सेल संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जप्त मशरूका :- 01. एक सफेद रंग का पिकअप कं.सी.जी. 10 सी 8576 कीमती रूपये लगभग 02 लाख 02 वाहन मे लोड़ दो नग 20 एम.एम. का रॉड वजनी करीब 90 कि.ग्रा.कीमती 5000/ रू.
01. दिलहरण साहू पिता हेतराम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन सर्वमंगला नगर
02 शेख रमजान अली उर्फ बबला पिता शेख अब्बास अली उम्र 27 वर्ष साकिन भिखारी डेरा चौकी सर्वमंगला जिला कोरबा (छ.ग.)