पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिटियाखार और बासीबार मे नही हुआ अतिरिक्त चावल का वितरण, एसडीम पाली ने दिए जांच के आदेश ।

जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक गरीबों के हक का चावल बंदरबांट कर रहे हैं इसको लेकर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया जा रहा है फिर भी कुछ संचालक कार्यवाही नहीं होने से मनमानी कर रहे हैं कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में ग्राम पंचायत लिटियाखार और ग्राम पंचायत बासी बार मे माई माह में वितरण होने वाले 5 किलो प्रति सदस्य चावल के साथ नियमित चावल का वितरण में भी गडबडी किया गया साथ ही साथ अप्रैल माह में 2 किलो चना की जगह 1 किलो चना हितग्राहियों को वितरण किया गया इस संबंध में जब संचालकों से बात की गई तो उन्होंने नान की गलती बताएं उन्होंने कहा उन्हें सही समय पर राशन और पूर्ण भंडारण नान के द्वारा उनकी दुकानों में नही किया जाता है या पूर्ण रूप से गलत है क्योंकि नाम के द्वारा पूर्ण भंडारण सभी दुकानों में किया जाता रहा है लेकिन संचालक पूर्ण भंडारण नहीं होने की बात कह कर गरीबों को बहला-फुसलाकर अपनी बात मनवा लेते हैं और अपनी कारगुजारी शासन की महत्वकांक्षी योजना के ऊपर आरोप लगा देते हैं राशन कार्ड में कहीं अतिरिक्त चावल गबन तो कहीं नियमित चावल को को वितरण नहीं किया गया है मृत व्यक्ति के नाम से इनके यहां राशन उठाया गया है इस संबंध में ग्रामीणों को जानकारी नहीं दी जाती है और उनके कार्ड पर अजीबोगरीब चावल वितरण का वजन लिख दिया जाता है जिस ग्रामीण को 11 सदस्य होने पर प्राथमिकता कार्ड से 110 किलो चावल का वितरण होना था उसके कार्ड पर 77 किलो प्लस 55 किलो लिख दिया जाता है ऐसे लिखने पर टोटल चावल 132 किलो हो जाता है जिसका ही इपोस मशीन के द्वारा ऐसे किसी भी विरतण की जानकारी नहीं मिलती है,
इस संबंध में एसडीएम पाली ने साफ शब्दों में कहां है ऐसे गड़बड़ी करने वाले संचालकों पर एक टीम बनाकर जांच की जाएगी दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
वह इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र लंझी ने कहा है हमें आपके माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी