पाड़ीमार जोन के शिवाजीनगर स्टेशन का मामला, वीडियो वायरल
कोरबा एक युवक के घर में किसी निजी खराबी के चलते बत्ती गुल हो गई। परेशान होकर उसने बिजली विभाग के दफ्तर का रुख किया और वहां पहुंचकर सुधार की गुजारिश की। जब कर्मियों ने बताया कि वितरण विभाग की व्यवस्था दुरुस्त है। वह अपने घर का कनेक्शन चेक करा लें, हो सकता है कि घर की वायरिंग में कोई खराबी आ गई होगी। पर उनकी बातों को युवक जैसे मानने को ही तैयार न था। कुछ देर बाद युवक ने आपा खो दिया और गालियों की बरसात करने लगा। उसकी इस हरकत का किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकार्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिजली विभाग से परेशान युवक के अपशब्दों का यह करंट पोड़ीमार जोन अंगर्तत शिवाजीनगर के सब स्टेशन के कर्मियों पर बरसा। यहां पहुंचे एक नाराज युवक ने पहले तो सब स्टेशन के कर्मियोें से घर में हुई बिजली गुल की समस्या को सुधार करने की मिन्नतें की, फिर दुर्व्यवहार पर उतर गया। उसका कहना था कि घर में बच्चे हैं, अभी इतनी गर्मी में स्कूल से उन्हें घर लेकर आया और अब वहां बिजली गुल है। ऐसे में परिवार व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। पर बिजली कर्मियों के मुताबिक वितरण व्यवस्था बिलकुल दुरुस्त थी, जिसे युवक मानने को तैयार न था और गाली-गलौज शुरू कर दिया।