पंप हाउस पानी टंकी में एस मूर्ति के मुख्य अतिथ्य में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कोरबा वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस पानी टंकी खेल मैदान में एस मूर्ति के मुख्य अतिथ्य में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ रावण दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एस मूर्ति ने आयोजन समिति का सराहना करते हुए कहा कि दशहरा पश्चात इस तरह का आयोजन से उन लोगों को बहुत ही अधिक लाभ मिलता है जो किसी कारणवश दशहरा के दिन कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर शामिल नहीं हो पाते उन्हें इस दिन आयोजन में शामिल होने का मौका मिलता है जिसका पूरा श्रेय दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार यादव और उनके समिति को जाता है!
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद मुकेश कुमार बग्गा, सुबोध कुमार पांडे रमेश कुमार केसरवानी, कुलवंत सिंह, चंद्रहास यादव सहित सतीश केसरवानी छबील कुमार पांडे, शेखर तिवारी, संतोष केवट, राजेंद्र राठौर, अमर सिंह,संजय कुमार दुबे, कलीम अंसारी (टार्जन ) होरी लाल यादव, मनोज कुमार पांडे,शामिल रहे, वार्ड वासियों ने आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुज यादव, उपाध्यक्ष श्री संत यादव,सचिव हर्ष तिवारी कोषाध्यक्ष रोशन यादव, सहित राकेश केवट, अभिनय यादव, दिलचंद यादव, मनोज आदित्य, सचिन तिवारी निहाल यादव केशव यादव रामकिशन यादव, अमित यादव करण यादव और ईश्वर मांझी, विवेक यादव की बहुत बहुुुत सराहना की।