पंप हाउस छठ घाट हो रहा तैयार, प्रतिवर्ष अपने अलग अलग सजावट की वजह से होता है आकर्षण का केंद्र, जाने इस वर्ष क्या हैं खास……
कोरबा, जिले में सभी छठ घाट साफ सफाई के साथ तैयार है, सभी घाट में श्रद्धालुओं के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है, ऐसे ही पंप हाउस छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर तैयारिया की जाती है,
पंप हाउस छठ घाट में इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केंद्र सेल्फी प्वाइंट, आकर्षक सजावट, साउंड सिस्टम, लाइटिंग, भव्य आतिशबाजी, अर्ग के लिए निशुल्क दूध का वितरण, निशुल्क अमृततुल्य चाय का वितरण समिति के द्वारा किया गया है, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट पूजा उत्सव समिति के तरफ से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है,
जिले में पंप हाउस ,डेंगूर नाला छठ घाट, सर्वमंगला छठ घाट, मुड़ापार छठ घाट, सीतामढ़ी छठ घाट, तुलसी नगर सहित उपनगरी क्षेत्र बाकीमोगरा कुसमुंडा दीपका के छठ घाटो में भी बड़ी संख्या में छठवर्ती महिला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं छठ पूजा करेंगे।
छठ घाट पूजा समिति पंप हाउस के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया की प्रतिवर्ष अर्ग के लिए दूध का वितरण नि शुल्क किया जाता है, प्रति वर्ष कुछ अलग करने की चाह में आयोजन भव्य और भव्य होता जा रहा है, तैयारियां अंतिम चरण में है जल्द ही घाट पूरा तैयार हो जाएगा, इस वर्ष अमृततुलय चाय श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरण किया जायेगा,
समिति के सदस्य विक्रम बग्गा, जितेन्द्र डडसेना, मोनू पासी, करन यादव, बृजेश खैरवार, हर्ष तिवारी, संजू पटेल, निखिल यादव, रंजीत चौहान, इंद्रजीत चौहान, त्रिभुवन गुप्ता, संतोष चौहान कार्यक्रम को सफल बनाने जुटे हुए है।