अन्य खबर
निहारिका में हार्डवेयर की दुकान में जीएसटी विभाग की दबिश, कारोबारियों में मचा हड़कंप,
कोरबा,निहारिका क्षेत्र में एक सीमेंट कारोबारी पर जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्यवाही की है। टीम आज अलसुबह सीमेंट लोड गाड़ी को रोककर पूछताछ कर रही है। कारोबारी के दुकान पर जीएसटी की एंट्री के बाद अंचल में जीएसटी चोरी करने वालो में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अलसुबह निहारिका क्षेत्र के तलरेजा सीमेंट दुकान में स्टेट जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा हैं की सीमेंट दुकान में खाली हो रहे गाड़ी से जब जीएसटी की टीम पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नही मिला। जिससे टीम के लोगो ने सीमेंट खाली करना बंद करा दिया। बहरहाल जीएसटी दस्तावेज खंगालने की खबर वायरल होने के बाद मित्तल ट्रेडर्स सहित अंचल में हड़कंप मच गया है।