निजात अभियान के तहत कुसमुण्डा पुलिस की कार्यवाही,अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध निजात अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर कुसमुण्डा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों की पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किये थे जो आज दिनांक 09.11.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विनोद कुमार बेक निवासी इमलीछापर कुसमुण्डा का आंगनबाड़ी के पीछे इमलीछापर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर तत्काल प्र.आर. अनुज सिंह द्वारा हमराह स्टाप के दबिस दी गई जहां मौके पर आरोपी विनोद कुमार बेक महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगेहाथ पकड़ा गया जिससे शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया और 06 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 170 रूपये शराब बिक्री पेश किया। आरोपी विनोद कुमार बेक का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटघोरा पेश किया गया है। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ सट्टा, डीजल, कबाड़ चोरों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगड़े (थाना प्रभारी कुसमुण्डा). प्र. आर. अनुज कुमार सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, विक्रम नारंग व संजय तिवारी की भूमिका रही ।
नाम आरोपी – विनोद कुमार पिता स्व० श्री रूपसाय बेक उम्र 47 वर्ष साकिन इमलीछापर थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)