अन्य खबर

तीन दिन के अन्दर दुबारा बालाजी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चावल की हेरा फेरी करते पुनः पकड़ाई ।

कोरबा: पी. डी. एस. के चावल की हेराफेरी का फिर एक नया मामला सामने आया है। दो दिन पूर्व में हुए कोरबा नान गोदाम के बाहर 13.55 क्विंटल चांवल  का  हेरा फेरी का मामला उजागर हुआ था जिसमें कार्यवाही पूर्ण नहीं हो पाया था। आज शनिवार को फिर बालाजी ट्रांसपोर्टर की एक गाड़ी को  पकड़कर सिटी कोतवाली में खड़ा कराया गया है

नागरिक आपूर्ति विभाग के कोरबा गोदाम से श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का 1 ट्रक CG 12 BE 3588 ट्रक चालक बबलू खान आज सुबह मेन रोड सीतामणी स्थित 1004 ID PDS दुकान में करीब 100 बोरा APL चांवल उतारकर बचा 245 बोरा करीब 125 क्विंटल BPL चांवल लेकर सभी खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने का रशीद प्राप्त कर दूसरे PDS दुकान 1001 ID में 318 बोरा चांवल छोड़ने के लिए कथित रूप से मिशन रोड पर पकड़ाया। जिसमें गरीबों को मिलने वाला BPL चांवल 245 बोरा में करीब 125 क्विंटल चांवल अतिरिक्त मिला।

इस बात की सूचना कोरबा कलेक्टर संजीव झा को मिली तो उन्होंने तत्काल मिशन रोड व सीतामढ़ी स्थित राशन दुकान में स्टाक का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे सहायक खाद्य अधिकारी चतुर्वेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया दोनों  दुकान में सत्यापन की कार्रवाई की गई है। अब सत्यापन का प्रतिवेदन कलेक्टर को सौपा जायेगा। वहीं अब इस खबर के आम होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा किस तरह का वैधानिक कार्यवाही किया जाता है, यह देखना है l

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button