अन्य खबर
डेंगुरनाला खाई में गिरी कार, क्रेन से निकाला जा रहा कार को,
कोरबा, बालको जाने वाले मार्ग में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डेंगुर नाला खाई में जा गिरी,हादसे में चालक स्टेयरिंग में फंस गया, घायल को राहगीरों की मदद से कार से निकाला गया है, कार का एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई।
घटना की सूचना पर मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली, वहीं कार हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना आज गुरुवार की सुबह घटित हुई है। हादसे का शिकार कार को क्रेन के सहारे निकाला जा रहा है बाहर। खबर आगे अपडेट हो रही है।