ठेका श्रमिको के साथ मारपीट गालीगलौज , श्रमिको ने घेरा मानिकपुर चौकी ।
मानिकपुर कोल परियोजना में नियोजित नारायणी ठेका कंपनी एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। मानिकपुर पुलिस से शिकायत करते हुए कपंनी में काम करने वाले ठेका श्रमिकों का आरोप है,कि उनके साथ दुव्र्यवहार करने के साथ ही मारपीट की जाती है। कंपनी के नये इंचार्ज द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। ठेका श्रमिकों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने नारायणी ठेका कंपनी की मनमानी के खिलाफ आवेदन देने आए है इनका आरोप है,कि कंपनी के अधिकारी उनके साथ न केवल जातिगत गाली गलौच करते हैं बल्की मारपीट को भी उतारु हो जाते है। 15/09/2022 को भी कुछ ऐसा ही हुआ कंपनी के नए इंचार्ज ने उन्हें गाली देकर बुलाया जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई। फिर क्या था श्रमिक भड़क गए और उन्होंने सीध पुलिस चौकी का रुख किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। ठेका श्रमिकों ने वेतन के भुगतान में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है,कि बाहर से आए अकुशल श्रमिकों को भरपूर वेतन दिया जाता है लेकिन कुशल होने के बाद भी उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है।
ठेका श्रमिकोें ने नारायण कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मानिकपुर चौकी प्रभारी ने कहा है दोनों पक्षो से आवेदन ले लिया गया है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी ।