जमीन हड़पने के लिए सगे भाई को जान से मारने की कोशिश। बाल्को पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।
इस प्रकार प्रार्थी वेद राम कवर पिता तिहारू राम कवर उम्र 35 साल निवासी भुलसीडीह चौकी रजगामार के द्वारा आज दिनांक 20 /10/2022 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह लोग चार भाई अब 2 बहन होते हैं जिसमें आरोपी बुदधु राम कवर सबसे बड़ा है एवं यह सबसे छोटा है मंझला भाई चेतराम कंवर की मृत्यु हो गई है जिसकी मकान में आरोपी बुधराम कवर रह रहा है तथा उसके खेत को भी बेच दिया है तथा प्रार्थी को भी मारकर उसके हिस्से की जमीन और खेत को लेना चाह रहा है कि आज दिनांक 20/10/ 2022 को सुबह 9:00 बजे करीब आरोपी बुद्धू राम कवर के द्वारा हत्या करने की नियत से टांगी से गर्दन के पीछे हिस्से में मारा है जिससे काफी गहरा चोट लगी है की रिपोर्ट पर चौकी राजगामार में अपराध क्रमांक 609/ 2022 धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर श्रीमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह (भापुसे) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदय श्री अभिषेक वर्मा (रापुसे) ,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दीपक त्रिपाठी (रापुसे) को अवगत कराने पर तत्तकाल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर आरोपी बुद्धू राम कवर को पकता तलाश करने पर अपने सकुनत पर उपस्थित मिला जिसे तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे की टांगी को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेज गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक श्री मनीष नागर चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी आरक्षक संजय कवर , सुंदर कवर सैनिक देवराज सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
नाम आरोपी :- बुद्धू राम कवर पिता तिहारू राम कवर 50 साल निवासी भुलसीडीह चौकी रजगामार
जप्त संपत्ति :- एक नग लोहे की टांगी
अपराध क्रमांक – 609/22
धारा 307 ipc