जन चिंतक मंच ने खुले में राखड़ परिवहन करने के विरोध में बाल्को प्रबंधन को दिया ज्ञापन।

जन चिंतक मंच ने बालको प्रबंधन के सीईओ को ज्ञापन सौंपकर खुले वाहन में राखड़ परिवहन नहीं किए जाने की मांग की है संगठन महा प्रमुख अरुण सरकार ने ज्ञापन में बताया कि बाल्को कंपनी अपने पावर प्लांट से उत्सर्जित राखड़ को भारी वाहनों के माध्यम से सड़क मार्ग से होकर डैम तक पहुंचा रही है खुले वाहन में राखड़ परिवहन किए जाने से सड़क पर भी राखड़ गिर रही है वाहनों की आवाजाही के दौरान रोड पर जमा यह राखड़ उड़ने से चालकों को परेशानी होती है कई बार रोड किनारे भी राखड़ डंप कर दिया जाता है जन चिंतक मंच ने मांग की है कि राखड़ परिवहन कैप्सूल वाहन से हो साथ ही सड़क के दोनों और 200 मीटर के दायरे पर राखड़ डंप नहीं किया जाए जहां भी खुले में राखड़ डंप किया कि जा रहा है उसे मिट्टी से ढका जाए 7 दिनों के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर संगठन के बैनर तले आंदोलन करने बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने के दौरान विष्णु कांत मिश्रा, खगेश देवांगन, उमेश विश्वकर्मा , रवि विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
