जन चिंतक मंच ने किया रजगामार में भारत माता पूजन।

16 /10/ 2022 को जन चिंतक मंच की बैठक रजगामार बस्ती में आयोजित की गईlव्यवस्था का कार्यभार विनोद केवट व अधिवक्ता शिव साहू जी को दी गई थी बैठक में नगर इकाई रजगामार के कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दिशा निर्देश देते हुए संगठन महा प्रमुख विष्णु कांत मिश्रा जी व खगेश देवांगन जी ने बैठक में अपना उद्बोधन रखा lतथा रजगामार इकाई द्वारा पिछले कई कार्यक्रमों का चर्चा नगर महामंत्री युगल पुजारी द्वारा रखा गया जिसकी खूब सहारना की गई lतत्पश्चात पूरे जोश के साथ तथा नारेबाजी के साथ गायत्री नगर रजगामार में भारत माता पूजन किया गया lजिसमें दीप प्रज्वलित श्रीमान वी.के विश्वास जी ने किया lसंगठन प्रमुख यशवंतअग्रवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष नेहरू लाल बंजारे ने बताया कि भारत माता पूजन हम इस उद्देश्य के साथ कर रहे हैं कि देशवासियों में देश प्रेम के प्रति अधिक से अधिक जागरूक कर सकेंlऔर इसी प्रकार समय-समय पर छत्तीसगढ़ के कोने कोने में ऐसे कार्यक्रम हम करते रहेंगे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पुणिराम खैरवार द्वारा किया गयाlतथा नगर संगठन मंत्री अजय मरावी ने नगर इकाई के लिए नए कार्यकर्ताओं की सूची भी जारी कीlभारत माता पूजन कार्यक्रम में मोहम्मद जाकिर रामकुमार ,उदय लहरें ,प्रवेश अग्रवाल ,देव कुमार आदि कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थेl

