अन्य खबर
जन चिंतक मंच कोरबा के पदाधिकारीयो ने आज कोरबा नया बस स्टैण्ड और ट्रांसपोर्ट नगर में जनता और दुकानदारों को किया राख का वितरण, राख से होने वाले नुकसान के बारे मे लोगो को बताए।
कोरबा – जन चिंतक मंच कोरबा के पदाधिकारी आज कोरबा के टी पी नगर नया बस स्टैंड के आस पास के सभी कार्यालय दूकान मे जाकर राखड वितरण कर आम जनता को राखड से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुये सभी नागरिको से निवेदन कर कोरबा मे उड़ते राखड के खिलाफ एक जुट हो कर विरोध करने के लिए प्रेरित किये जिस पर आम जनता ने भरपूर सहयोग किया जिसमे मुख्य रूप से संगठन महा प्रमुख विष्णु कान्त मिश्र अरुन कुमार सरकार खगेश देवान्गन जी कोरबा जिला अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा शिव गुप्ता रवि विश्वकर्मा जान्जगीर से कुल्दीप साहू दीपक लहरे व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे