कोरबा तुमान कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत तुमान निवासी मंगल राम केवट 55 वर्ष प्रतिदिन मुर्रा बेच के अपना जीवन यापन करता है घटना के दिन मंगल छेवधरा/बहरी झरिया/ गया हुआ था वापस आते वक्त जंगली सूअर के साथ आमने-सामने हो गया मंगल राम केवट को जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया, प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र तुमान से पट्टी मलहम कर कटघोरा रिफर किया गया सूचना पर वन विभाग के अध्यक्ष एवं वन विभाग के स्टाफ द्वारा सहायता राशि देते हुए कटघोरा भेजा गया!
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close