अन्य खबर

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा के द्वाराशपथ ग्रहण/विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा के द्वारा ंशपथ ग्रहण/विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी के धार से करने के पश्चात् मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि एवं न्यायिक अधिकारीगण का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। 
नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश टेंगवार एवं संघ के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष तरूण ओग्रे, प्रवक्ता  धरम सिंह कंवर, महिला उपाध्यक्ष, नेहा चन्द्राकर, सचिव शैलेन्द्र अनंत, कोषाध्यक्ष श्री रामाधार कुन्डाबोर, सहसचिव राजेन्द्र सोनी, संगठन सचिव, देवसिंह कंवर, क्रीड़ा सचिव, गनपत सिंह राजपूत, सांस्कृतिक सचिव, शैलेष राठौर, रजनीवर्मा, प्रचार सचिव, संदीप आदिले, महिला प्रतिनिधि, गायत्री कंवर, मीडिया प्रभारी, राकेश खर्रा, तहसील प्रतिनिधि कटघोरा मुकेश पैकरा, कार्यकारणी सदस्य कुलदीप पैकरा, रितेश देवांगन, रीना साहू, देव कुमार नेताम, राकेश जगत, अनुप जेवियर मिंज को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल. कटकवार के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया ।जिला न्यायालय कोरबा के सेवानिवृत्त कर्मचारी  भंवर सिंह नेटी एवं  गोपाल सिंह ठाकुर आदेशिका वाहक को श्रीफल एवं साल भेंटकर विदाई दी गई।  
 प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं  राजेन्द्र कुमार देवांगन, स्टेनोग्राफ्र का स्थानांतरण होने के फलस्वरूप तथा  राजेश ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी, जिला न्यायालय कोरबा का स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कर्मचारी का सम्मान उनके कर्म से होता है पीठासीन अधिकारी अच्छे कर्मचारी के कदर हमेशा करते है और उसे अपने पास रखते है। नवर्विाचित पदाधिकारीगणों से कहा गया कि वे व्यक्तिगत हित के स्थान पर कर्मचारी हित में हमेशा काम करते रहें।  सेवानिवृत्त कर्मचारी के संबंध में कहा गया कि वे अब अपने परिवार एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।  
 दिनेश टेंगवार नव निर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा उनके दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण करने के पश्चात् अपने उदबोधन में कहा गया कि उनके प्रथम कार्यकाल में कर्मचारी हित में कर्मचारी वाहन स्टेण्ड, शुद्ध पीने के पानी के लिये वाटर कुलर एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्री कमलसेन के वाहन दुर्घटना के न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों से सहयोग राशि प्राप्त कर लगभग 67000/- का सहयोग प्रदान किया गया जो कि अल्प वेतनभोगी कर्मचारी के लिये बहुत बड़ा सहयोग था। भविष्य में कर्मचारी को उनके आचरण, कार्य कुशलता, अन्य उपलब्घि एवं उनके संतान को शिक्षा के क्षेत्र में प्रावीण्य सूची स्थान प्राप्त होने पर प्रतिवर्ष 26 जनवरी को पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया जावेगा। 
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय  डी0एल0 कटकवार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, अति विशिष्ट अतिथि  राजीव कुमार, विशेष न्यायाधीश, एस्ट्रोसिटी एक्ट कोरबा, संजय कुमार जायसवाल, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा, सचिव  नूतन सिंह ठाकुर, महिला उपाध्यक्ष कु. उत्तरा राठौर, उपाध्यक्ष  सुरेश शर्मा, पदाधिकारीगण अधिवक्ता संघ कोरबा, विशिष्ट अतिथि  राजेन्द्र भार्गव,  अनिल कुमार पटेल, न्यायालय उपाधीक्षक, गरिमामय उपस्थिति कु. संघपुष्पा भतपहरी,  विक्रम प्रताप चन्द्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, मुख्य न्यायिक मजि. कोरबा  कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, व्यवहार न्यायाधीश  हरिश चन्द्र मिश्र,  बृजेश राय, कर्मचारी संघ के संरक्षक नरेन्द्र श्रीवास, संतोष कश्यप, प्रमोद पाण्डेय, रविश देवांगन, पी.सी. रात्रे, देवव्रत सिंह ठाकुर, एवं अन्य जिला न्यायालय कोरबा, परिवार न्यायालय कोरबा, व्यवहार न्यायालय कटघोरा करतला ,पाली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।
Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button