छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी कोरबा शाखा द्वारा 01 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर मेडिकल कॉलेज कोरबा में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
कोरबा छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा वर्ष भर जरूरतमंदों हेतु रक्त की व्यवस्था कराई जाती है साथी ही समय समय और जागरूकता के लिए व विशेष दिनों में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जाता है
इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी कोरबा शाखा द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर मेडिकल कॉलेज कोरबा में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें कॉलेज व शहर के युवा साथियो ने रक्तदान किया
युवाओं व रक्तदाताओं को प्रेरित करने कोरबा जिले के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्री एस.एन.केसरी जी व जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी अशरफ अंसारी जी ने रक्तदान किया ।।
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के जिला रक्त सेवा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष रोहित कश्यप ने स्वयं रक्तदान किया व बताया कि इस शिविर में बहुत सारे युवाओं ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान किया ।।
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के कोरबा जिला प्रभारी अविनाश गुप्ता जी,निखिल यादव,युगल श्रीवास, अविनाश दुबे ,भारत पटेल व प्रभजोत कौर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे व सभी रक्तदाताओं का अभिवादन किया ।।