छठ पर्व नजदीक आते ही छठ घाटो में साफ सफाई प्रारम्भ, महापौर ने किया छठ घाटो का निरीक्षण।
पंप हाउस के हसदेव नदी घाट में छठ पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पर्व की तैयारी प्रारम्भ हो गयी है निगम प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पूजा के लिए कोई कसर नही छोड़ी है पंप हाउस छ्ठ घाट में पानी भराव होने की वजह से छठ पर्व में अपनी अनुपम छटा बिखेरते हुवे अत्यंत मनमोहक दिखाई देता है हर वर्ष लइटिंग और अपने अनोखे सजावट की वजह से पंप हाउस छठ घाट लोगो के बीच मे चर्चा का केंद्र बना रहता है
इस वर्ष भी समिति के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने जानकारी साझा कर बताया कि इस वर्ष कुछ अलग सजावट और लइटिंग कि जाएगी , पंप हाउस छ्ठ पूजा समिति ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वही महापौर राज किशोर प्रसाद ने छठ घाट का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने निगम के अधिकारी और कर्मचारी को निर्देशित किये है , इस मौके पर आयुक्त प्रभाकर पांडेय ,सभापति श्याम सुंदर सोनी , एल्डरमैन रामगोपाल यादव , पार्षद प्रतिनिधि शिव नारायण , छ्ठ पर्व पूजा समिति अध्यक्ष रोशन ठाकुर, जितेन्द्र डडसेना , संतोष चौहान , और वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे